scorecardresearch
 

जिस बेटे को मरा मानकर भुला चुकी थी मां, 17 साल बाद वो जिंदा मिला! अब कोर्ट पहुंचा मामला

17 साल बाद एक मां को हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली. जिस बेटे को वो मरा मानकर भुला चुकी थी, असल में वह जिंदा निकला. सालों बाद जब दोनों मिले तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. सोशल मीडिया पर मां-बेटे की ये इमोशनल कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है. 

Advertisement
X
Zhang Caihong को 17 साल बाद अपना बेटा मिला (Pic- HK01.com)
Zhang Caihong को 17 साल बाद अपना बेटा मिला (Pic- HK01.com)

एक मां को बताया गया था कि उसका बेटा मर चुका है. लेकिन 17 साल बाद अब उसे हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चली. जिस बेटे को वो मरा मानकर भुला चुकी थी, असल में वह जिंदा निकला. सालों बाद जब दोनों मिले तो उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. चीन में सोशल मीडिया पर मां-बेटे की ये इमोशनल कर देने वाली कहानी वायरल हो रही है. 

Advertisement

दरअसल, चीन के जिआंगसु प्रांत में रहने वाली झांग कैहोंग (Zhang Caihong) से कहा गया था कि उनके बेटे की मौत साल 2005 में ही हो गई थी. तब से कैहोंग बेटे की मौत के गम को सीने में दबाए जीती आ रही थीं. लेकिन बीते दिनों उन्हें पता चला है कि उनका बेटा अभी भी जिंदा है. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, कैहोंग के बेटे को उनके चचेरे भाई की भाभी ने 17 साल पहले चुरा लिया था. दरअसल, कैहोंग को डर था कि उनका पूर्व पति उनके बेटे को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने बेटे को अपने चचेरे भाई के घर छोड़ दिया था. लेकिन उसी भाई ने कैहोंग की पीठ में छुरा घोंप दिया. 

उसने कैहोंग को बताया कि उनके बेटे को बचपन में ही लकवा मार गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. कैहोंग दूर थीं तो उस समय उन्होंने इस बात पर विश्वास कर लिया. लेकिन हाल ही में कैहोंग को पता चला कि उनका बेटा अभी भी जीवित है और एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है. 

Advertisement

DNA टेस्ट से हुआ खुलासा

उन्होंने बेटे की तलाश शुरू कर दी और अंत में कैहोंग ने अपने बेटे का पता लगा लिया. बेटे का चेहरा कैहोंग के पूर्व पति से मिलता जुलता है. DNA टेस्ट से इस बात की पुष्टि हो गई कि वह लड़का कैहोंग का ही बेटा है. उसी समय कैहोंग को यह भी पता चला कि बेटे को जिसने गोद ले रखा है वो कोई और नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई की पत्नी की छोटी बहन है. 

फिलहाल, सच्चाई सामने आने के बाद कैहोंग और उनका बेटा एक साथ रहना चाहते हैं. लेकिन जिस दंपति ने बेटे को चोरी होने के बाद गोद लिया था, उसने इसका विरोध करते हुए मुकदमा दायर कर दिया. दंपति ने कैहोंग से पैसों की डिमांड की है, जो उन्होंने उनके बेटे को पालने में खर्च किया है. लेकिन कैहोंग ने पैसे देने से इनकार कर दिया और कहा है कि उन्होंने उसके बेटे को अवैध रूप से गोद लिया था. फिलहाल मामला कोर्ट में है. 


Advertisement
Advertisement