scorecardresearch
 

पांच बच्चों की मां केटी प्राइस ने दिखाया अपना शानदार फिगर

इसी महीने 4 अगस्त को केटी प्राइस ने अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया है. इसके बावजूद उनका फिगर पहले की तरह शानदार है और एक हद तक चौंकाने वाला भी है. केटी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा कर अपना शानदार फिगर दिखाया है. तस्वीरों में केटी का फिगर देखकर किसी नई-नवेली मॉडल को भी रश्क हो सकता है.

Advertisement
X
केटी प्राइस
केटी प्राइस

इसी महीने 4 अगस्त को केटी प्राइस ने अपने पांचवे बच्चे को जन्म दिया है. इसके बावजूद उनका फिगर पहले की तरह शानदार है और एक हद तक चौंकाने वाला भी है. केटी ने हाल ही में कुछ तस्वीरें साझा कर अपना शानदार फिगर दिखाया है. तस्वीरों में केटी का फिगर देखकर किसी नई-नवेली मॉडल को भी रश्क हो सकता है.

Advertisement

36 साल की इस ग्लैमर मॉडल ने चैरिटी को सपोर्ट करने के लिए YouGossip के पेज पर ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में केटी ने ग्रे कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और पिंक अंडरवियर पहनी है. इन तस्वीरों से साफ है कि यह फिगर पाने और बरकरार रखने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की होगी.

दूसरी तस्वीर में केटी ने सफेद रंग की बनियान और नियोन अंडरवियर पहनी है. तस्वीर में उनके पैर पर बने टैटू भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement