चीन में अभी कुछ दिन पहले ही एक नवजात बच्चे को टॉयलेट के पाइप से बरामद किया गया था और अब ऐसा ही एक और मामला स्पेन में सामने आया है. इस खबर को पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां एक मां ने अपने दो दिन के बच्चे को सिर्फ इसलिए नाले में फेंक दिया क्योंकि उसके पास अबॉर्शन कराने के लिए पैसे नहीं थे. पुलिस ने आरोपी मां को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
डेली मेल के मुताबिक घटना का पता उस वक्त चला जब एक पड़ोसी को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उसे लगा कि कोई बिल्ली फंस गई है और उसने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जब नाले की सफाई की गई तो पता चला कि वह कोई जानवर नहीं बल्कि एक नवजात बच्चा है. बच्चे को एक प्लास्टिक बैग में लपेटकर नाले में फेंका गया था. प्लास्टिक बैग में एक सुराग किया गया था ताकि वह सांस ले सके.
स्पेन की पुलिस का कहना है कि उन्हें लगा था कि बच्चा लावारिस है. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उसकी एक बांह भी टूट गई थी. उधर, बच्चे की मां को भी अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, वह अस्पताल में ही भर्ती थी और उसने डॉक्टरों को बताया था कि उसका मिसकैरिज हो गया है.
बाद में जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि उसी ने अपने बच्चे को नाले में फेंका था. आरोपी मां का कहना है कि उसके पास अबॉर्शन कराने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों चीन में भी सामने आया था, जहां एक बिन ब्याही मां ने अपने घर के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया जो कमोड में जा गिरा. इसके बाद बच्चा नाले में फंस गया. डॉक्टर बड़ी मुश्किल से बच्चे को बचा पाए थे.