scorecardresearch
 

लाहौर की सड़क पर न्यूड बाइक स्टंट, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार को एक शख्स को बिना कपड़ों के सड़क पर बाइक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अब इस घटना का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान के लाहौर में शनिवार को एक शख्स को बिना कपड़ों के सड़क पर बाइक चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अब इस घटना का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है.

Advertisement

20 साल के शहरोज खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को चारों तरफ से सड़क ब्लॉक करना पड़ी. पुलिस अधिकारी जुल्फीकार बट्ट ने कहा, 'ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने, ट्रैफिक नियम तोड़ने और बिना कपड़ों के सार्वजनिक होने के आरोप में शहरोज को गिरफ्तार किया गया.' पुलिस ने बताया कि इन तीनों केस में उसे बेल मिल सकती है लेकिन अभी भी वो पुलिस हिरासत में है.

दोस्तों के बीच रॉकेट के नाम से मशहूर खान ने सड़क पर न्यूड बाइक स्टंट करने की शर्त लगाई थी.

पाकिस्तानी न्यूज चैनलों ने खान को शहर के बीचों बीच बिना किसी कपड़े में बाइक स्टंट वीली (wheelie) करते दिखाया. उसके पीछे सैकड़ों बाइक सवार लड़के चीयर करते नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement