जापान में माउंट ओनटेक ज्वालामुखी के फटने की घटना में मृतकों की संख्या बुधवार को बढ़कर 43 हो गई. यह ज्वालामुखी 27 सितंबर को फटा था.
'जापान टुडे' के अनुसार, बुधवार को जापान के ज्वालामुखी विस्फोट के स्थान पर सर्च ऑपरेशन एक बार फिर शुरू कर दिया गया. राहत टीम में पुलिस, दमकल कर्मचारी और आत्मरक्षा बल के लोग शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को फिर से खोज अभियान शुरू किया. खराब मौसम और ज्वालामुखी के सक्रिय हो जाने के कारण राहत का काम मंगलवार को रोक दिया गया था.
माना जा रहा है कि माउंट ओनटेक अक्टूबर 1979 तक निष्क्रिय पड़ा था. इसमें हुए कई विस्फोटों के कारण दो लाख टन राख फैल गई थी.