scorecardresearch
 

भारतवंशी के नाम पर रखा गया अमेरिका में पहाड़ का नाम

भारतवंशी शोध वैज्ञानिक अखौरी सिन्हा पिछले नवंबर में, 70 के दशक में अंटार्कटिका गई उनकी टीम के मुखिया की मौत के पर चंद शब्द लिखने के लिए जानकारियां जुटा रहे थे.

Advertisement
X
भारतवंशी शोध वैज्ञानिक अखौरी सिन्हा
भारतवंशी शोध वैज्ञानिक अखौरी सिन्हा

भारतवंशी शोध वैज्ञानिक अखौरी सिन्हा पिछले नवंबर में, 70 के दशक में अंटार्कटिका गई उनकी टीम के मुखिया की मौत पर चंद शब्द लिखने के लिए जानकारियां जुटा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान उन्हें वीकिपीडिया पर 17, मई 2012 को दर्ज की गई एक सामग्री प्राप्त हुई, जिसमें लिखा हुआ था कि मैक्डोनाल्ड हाइट्स के दक्षिणी हिस्से में स्थित एरिक्सन ब्लफ्स के दक्षिण-पूर्वी छोर पर 990 मीटर ऊंचे एक पहाड़ का नामकरण उनके नाम पर किया गया है और उस पहाड़ का नाम माउंट सिन्हा रखा गया है.

इस सामग्री के मुताबिक, 'इस पहाड़ का नामकरण एडवाइजरी कमेटी ऑन अंटार्कटिक नेम्स (यूएस-एसीएएन) ने ए. ए. सिन्हा के नाम पर किया है, जो जीवविज्ञानियों के उस दल के सदस्य थे, जिसने यूएससीजीसी साउथविंड और इसके दो हेलीकॉप्टर की मदद से 1971-72 में सील, व्हेल और चिड़ियों की आबादी का अध्ययन किया था.'

सिन्हा को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि पहाड़ का नाम माउंट सिन्हा किस तिथि को और किस वर्ष में रखा गया था. सिन्हा मिनेसोटा के मिनियापोलिस में वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर में शोध वैज्ञानिक, डिपार्टमंट ऑफ जेनेटिक्स, सेल बायोलोडी एंड डेवलपमेंट में प्रोफेसर और युनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलोजी में प्रोफेसर हैं.

Advertisement

बिहार में बक्सर के पास चूड़ामानपुर गांव में पैदा हुए सिन्हा ने एक बताया, 'प्रशिक्षित प्रजनन जीवविज्ञानी होने के कारण मैं मिनेसोटा जाने से पहले समुद्री उद्बिलाव के प्रजनन पर काम कर रहा था.'

सिन्हा ने कहा, 'वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर जाने के बाद मुझे बुजुर्गो से संबंधित बीमारियों के लिए प्रासंगिक कुछ कार्य की जिम्मेदारी दी गई.' सिन्हा फिलहाल प्रोस्टेट कैंसर पर काम कर रहे हैं.

उन्हें अक्टूबर 2014 को ग्रीस में आयोजित होने वाले 9वें इंटरनेशनल कांन्फ्रेंस आफ एंटीकैंसर रिसर्च में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा, 'यह एक प्रवासी वैज्ञानिक के लिए बड़ा सम्मान है जिसने अच्छे काम की बदौलत अमेरिका में भारत को अच्छा नाम दिलाया है.'

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और पटना विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में एमएससी की उपाधि हासिल कर चुके सिन्हा ने 1961 में अमेरिका आने से पहले कोलंबिया के यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी से पीएचडी किया था.

Advertisement
Advertisement