नॉर्वे एयरलाइंस की फ्लाइट एक चूहे की वजह से पांच घंटे लेट हो गई. दरअसल, चूहे को ढूंढ़ निकालने में एयरलाइंस की पेस्ट कंट्रोल टीम को पांच घंटे लग गए. यह फ्लाइट ओस्लो से न्यूयॉर्क जा रही थी.
बीते मंगलवार को जब नॉर्वे एयर शटर एयरोप्लेन ओस्लो से टेकऑफ करने जा रहा था, तभी कॉकपिट में एक चूहा दिखाई दिया. इसके बाद प्लेन स्टाफ केबिन में मौजूद चूहे को खोजने में जुट गया.
एयलाइंस के प्रवक्ता शर्ले होमबर्ग जैकबसन ने कहा कि आमतौर पर फ्लाइट में चूहे नहीं मिलते लेकिन अगर ऐसा होता है तो पेस्ट कंट्रोल कंपनी के लोगों को बुलाया जाता है, जिससे चूहे को जल्दी पकड़ा जा सके. अगर ऐसा नहीं किया जाएगा, तो प्लेन में लगी तारों के काटे जाने का डर बना रहता है.
चूहे को बाहर निकालने के बाद, फिर से पूरे विमान की तलाशी ली जाती है. ताकि पता लगाया जा सके कि उसने कोई नुकसान तो नहीं किया. इसके बाद ही फ्लाइट को टेकऑफ की इजाजत मिलती है.
फ्लाइट लेट होने के बाद यात्रियों की क्या प्रतिक्रिया थी, इस बारे में प्रवक्ता ने जानकारी नहीं दी.