scorecardresearch
 

बड़ी मूंछें रखना पड़ा भारी, शारजाह में भारतीय का पासपोर्टे जब्त

मूंछें रखना कईयों के लिए शान की बात होती है. लेकिन एक भारतीय नागरिक को शारजाह में मूंछें रखना भारी पड़ गया. शारजाह एयरपोर्ट पर तिरुवनंतपुरम से आए सुजीव कुमार के साथ पासपोर्ट कंट्रोल अधिकारी ने ज्यादती कर दी. उस अधिकारी को सुजीव कुमार की मूंछें पसंद नहीं आई और उसने कहा कि जब तक वह अपनी मूंछें नहीं मुंडवाएगा तब तक उसका पासपोर्ट जब्त रहेगा.

Advertisement
X
सुजीव कुमार
सुजीव कुमार

मूंछें रखना कईयों के लिए शान की बात होती है. लेकिन एक भारतीय नागरिक को शारजाह में मूंछें रखना भारी पड़ गया. अखबार गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि शारजाह एयरपोर्ट पर तिरुवनंतपुरम से आए सुजीव कुमार के साथ पासपोर्ट कंट्रोल अधिकारी ने ज्यादती कर दी. उस अधिकारी को सुजीव कुमार की मूंछें पसंद नहीं आई और उसने कहा कि जब तक वह अपनी मूंछें नहीं मुंडवाएगा तब तक उसका पासपोर्ट जब्त रहेगा.

Advertisement

सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुजीव कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार को शारजाह पहुंचे. पासपोर्ट कंट्रोल अधिकारी ने उनका पासपोर्ट रख लिया और कहा कि वह मूंछें मुंडवाएंगे तभी पासपोर्ट वापस मिलेगा. इतना ही नहीं उसने उसकी मूंछों का मजाक भी उड़ाया और खूब हंसा. उसने सुजीव कुमार को कतार से हटाकर दूसरे नागरिकों को आगे बढ़ा दिया.

सुजीव कुमार ने पहले तो उसे मजाक समझा लेकिन बात बढ़ गई थी. उस अधिकारी ने उससे दोबारा कहा कि अगर वह मूंछें मुंडवाने का वादा करता है तो उसका पासपोर्ट लौटा दिया जाएगा. उसने उसके सीनियर ऑफिसर से बातें करने की भी कोशिश की. लेकिन वह अधिकारी अड़ा रहा. पासपोर्ट पर मुहर लगाने के बाद भी उसने उसे पासपोर्ट नहीं लौटाया.

वहां के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर अब्दुल्ला बिन साहू ने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है और इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. अगर यात्री की बात सही हुई तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई होगी.

Advertisement

सुजीव कुमार ने बताया कि उनका यूएई का यह पहला दौरा नहीं था. वह वहां नौ साल तक रह चुके हैं.

झूठे आरोप में भारतीय गिरफ्तार
यूएई में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. हाल ही में एक भारतीय नागरिक 27 वर्षीय मुहम्मद रियाज को अबू धाबी में गिरफ्तार करके उसके बाल मूंडवाकर जेल में ठूंस दिया गया था. गलत पहचान के कारण यह घटना हुई. एक अन्य अपराधी की जगह रियाज को गिरफ्तार किया गया था. उसे एक हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस व्यक्ति के रूप में उसकी पहचान की गई और जेल भेजा गया उसकी उम्र देश से निकाले जाने के समय 42 साल थी.

Advertisement
Advertisement