हमास नेता इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब जानकारी आ रही है कि ईरानी सेना ने ड्रील शुरू कर दी है और उन्होंने मिसाइल लांचर की मूवमेंट भी शुरू कर दी है. इससे अमेरिकी अधिकारियों के ऐहसास हो रहा है कि तेहरान आने वाले दिनों में हमले की तैयारी कर रहा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि बीते हफ्ते के बाद से अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान के मिसाइल लांचर मूवमेंट और सेना द्वारा किए जा रहे युद्धा अभ्यास की निगरानी की है. जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि तेहरान आने वाले दिनों में हमले की तैयारी कर रहा है. ईरान के इस कदम से संकेत मिल रहे हैं कि वह हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के लिए इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने का मन बना चुका है.
चिंतित है बाइडेन प्रशासन
वहीं, सोमवार की रिपोर्ट में बताया गया, बाइडेन प्रशासन के अधिकारी इस बात से भी चिंतित हैं कि इस बार इजरायली सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश में हिजबुल्लाह, लेबनानी मिलिशिया और तेहरान एक अन्य प्रतिनिधियों के हमलों के साथ ईरानी हमला भी हो सकता है.
आपको बता दें कि बीते बुधवार को हमास लीडर इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई, जिसका आरोप इजरायल पर लगा है. हानिया की हत्या के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी और इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. ईरानी हमले की आशंका के बीच अमेरिकी सेना स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है.
हमास नेता की हत्या से इस क्षेत्र में बढ़ी अस्थिरता के बीच कई देशों ने अपने नागरिकों को ईरान, इजरायल और लेबनान छोड़ने की सलाह दी है. भारत ने अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है. इंडियन एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें 8 अगस्त 2024 तक निलंबित कर दी हैं.