देश के शहर दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं. इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी ने लोगों को संदेश दिया. जसबीर ने कहा कि दिवाली प्यार और सौहार्द से भरा त्योहार है. इसे साफ, सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हमें आगे आना पड़ेगा.
जस्सी का मानना है कि दिवाली के मौके पर होने वाली आतिशबाजी के कारण पर्यावरण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. इस समस्या से बचने के लिए हमें आगे आकर अपना योगदान देना चाहिए. दिवाली पर हमें पटाखे की जगह इस त्योहार को दियों से रोशन करना चाहिए ताकि उजाले का ये त्योहार वायु प्रदूषण के जहर में घुलने से बचा रहे.
जस्सी ने आगे कहा कि धर्म गुरुओं को चाहिए कि वह अपने शिष्यों को वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक करें. इसी के साथ लोगों को भी चाहिए कि वह अपने-अपने त्योहार मनाने के तरीकों को बदलने क्योंकि अगर फेफड़े बचे रहेंगे तभी धर्म बचा रहेगा.