बांग्लादेश और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के बीच बुधवार को महत्वपूर्ण वार्ता हुई. यह बैठक अप्रैल में पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के संभावित दौरे से पहले हुई. अगस्त 2024 में बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार देखने को मिला है.
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच संबंध कमजोर पड़ गए थे. पाकिस्तान के एडिशनल सेक्रेटरी (एशिया-पैसिफिक) इमरान अहमद सिद्दीकी ने बांग्लादेश के विदेश सचिव एम. जशिम उद्दीन से मुलाकात की.
अप्रैल में बांग्लादेश जाएंगे इशाक डार
उन्होंने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार का एक पत्र बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार को सौंपा. विदेश सचिव स्तर की वार्ता और संयुक्त आर्थिक आयोग की बैठक को फिर से शुरू करने पर जोर दिया गया, जिनकी पिछली बैठकें 2010 और 2005 में हुई थीं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उपप्रधानमंत्री डार इस साल अप्रैल में बांग्लादेश का दौरा करेंगे. बांग्लादेश ने अपने सभी बंदरगाहों को पाकिस्तानी जहाजों के लिए खोल दिया है. सूत्रों की मानें तो ऐसा करते हुए शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की लगातार मांग कर रहे मोहम्मद युनूस भारत को भी एक संदेश पहुंचाना चाहते हैं.
बांग्लादेश पहुंचने वाला है पाकिस्तानी जहाज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का एक मालवाहक जहाज पाकिस्तानी कासिम बंदरगाह से 25 हजार टन चावल लेकर रवाना हुआ था. इसी सप्ताह यह जहाज बांग्लादेश की चटगांव बंदरगाह पहुंच जाएगा. यहां करीब 60 फीसदी चावल उतारने के बाद जहाज मोंगला बंदरगाह की ओर बढ़ जाएगा. मोंगला पोर्ट पर बाकी 40 फीसदी चावल उतारकर जहाज वापस रवाना होगा.