अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) शुक्रवार यानी आज अपनी नई सरकार बनाएगा. मुल्ला बरादर को तालिबान की नई सरकार की कमान सौंपी जा सकती है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को ये दावा किया है.
रॉयटर्स ने तालिबान के हवाले से दावा किया है कि काबुल (Kabul) में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा. मुल्ला बरादर इस सरकार की अगुवाई करेगा.
Mullah Baradar to lead new Afghanistan government - Taliban sources https://t.co/NM3eZ8rtMx pic.twitter.com/l95OmfDCYB
— Reuters (@Reuters) September 3, 2021
साथ ही तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी तालिबान की इस सरकार में अहम पदों पर होंगे.
तालिबान की तरफ से काफी दिनों से काबुल में नई सरकार के गठन की तैयारियां की जा रही हैं. काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में सजावट जारी है, नए झंडे तैयार हो रहे हैं और हाल ही में नया वीडियो रिलीज़ हुआ है.
कौन है मुल्ला अब्दुल गनी बरादर?
साल 1968 में पैदा हुआ मुल्ला अब्दुल गनी बरादर तालिबान का दूसरे नंबर का नेता है. मुल्ला बरादर तालिबान के संस्थापकों में से एक है. 1996 से 2001 तक जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर राज किया, तब मुल्ला बरादर ने अहम भूमिका निभाई थी.
हालांकि, 2001 के बाद जब अमेरिका ने अफगानिस्तान में घुसपैठ की तो मुल्ला बरादर पाकिस्तान में चला गया. 2010 में पाकिस्तान ने मुल्ला बरादर को जेल में डाल दिया था क्योंकि आरोप था कि वह बिना पाकिस्तान को लूप में रखे अफगानिस्तानी सरकार से बात करने की कोशिश में था.
जब 2018 में अमेरिका ने तालिबान के साथ बातचीत की कोशिशें तेज की, तब मुल्ला बरादर को छोड़ा गया. उसके बाद से मुल्ला बरादर ने कतर के दोहा में कमान संभाली और अमेरिका के साथ बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी. अब मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में तालिबान की कमान संभाल सकता है.