डेटन इंटरनेशनल स्पीडवे पर कार रेसिंग प्रतियोगिता के दौरान हादसे में 33 दर्शक घायल हो गए.
यह हादसा स्पिंट्र कप सीजन ओपनिंग डेटन 500 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सीरिज रेस के दूसरे चरण के अंतिम लैप के दौरान एक कार के ट्रैक के किनारे लगे तारों में घुस जाने पर हुआ. हादसे के बाद मलबा दर्शकदीघा में जा घुसा.
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि टूर्नामेंट में आगे के कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.