scorecardresearch
 

मुंबई हमले मामले में पाकिस्तानी संदिग्धों की सुनवाई 15 जून तक स्थगित

मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत पाकिस्तान के सात संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ सुनवाई 15 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि सरकार ने मामले के लिए अभी मुख्य अभियोजक की नियुक्ति नहीं की है.

Advertisement
X

मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत पाकिस्तान के सात संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ सुनवाई 15 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि सरकार ने मामले के लिए अभी मुख्य अभियोजक की नियुक्ति नहीं की है.

Advertisement

रावलपिंडी स्थित भ्रष्टाचार निरोधक अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने सुनवाई के दौरान बिना किसी कार्यवाही के मामले को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया.

मामले को इस्लामाबाद की एक अदालत में ट्रांसफर करने संबंधी याचिका पर अभी फैसला किया जाना बाकी है.

इस मामले की सुनवाई को उस पर बड़ा झटका लगा था, जबकि संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के मुख्य अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली की तीन मई को इस्लामाबाद में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एफआईए ने अली के स्थान पर अभी किसी को नियुक्त नहीं किया है.

सूत्रों ने बताया कि नए अभियोजक की नियुक्ति पीएमएल-एल सरकार के अगले सप्ताह कार्यभार संभाल लेने के बाद किए जाने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement