मुंबई पुलिस के कमिश्नर अहमद जावेद को सऊदी अरब में भारत का राजदूत नियुक्त किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि जावेद जल्द ही अपना पदभार संभाल लेंगे.
सऊदी अरब में भारतीय समुदाय की आबादी लगभग 28 लाख है. रियाद में हामिद अली राव भारतीय दूतावास में राजदूत पद अप्रैल से खाली पड़ा था. जावेद को राकेश मारिया की जगह मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.
बम धमाकों की जांच कर चुके हैं जावेद
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से ग्रेजुएट जावेद ने मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के तौर पर गेटवे ऑफ इंडिया और झावेरी बाजार में हुए बम
धमाकों की जांच की थी. 1983 से 1985 तक दिल्ली की पुलिस में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.