आस्कर पिस्टोरियस पर हत्या के मामले में मुख्य जासूस पर खून का इल्जाम लगा है. इससे अभियोजन पक्ष को आघात लगा है. पुलिस ने गुरुवार को यह सनसनीखेज खुलासा किया.
वैलेंटाइन-डे पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई के तीसरे दिन पिस्टोरियस अदालत पहुंचे. अभियोजन पक्ष का कहना है कि पिस्टोरियस ने पूर्व नियोजित साजिश के तहत हत्या की है, जबकि बचाव पक्ष का कहना है कि यह एक हादसा है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य जासूस हिल्टन बोथा पर 2009 में एक मिनीबस में गोलीबारी के दौरान हत्या के प्रयास के सात आरोप हैं.
पुलिस के प्रवक्ता नेविले मालिला ने कहा, 'हमें कल ही बताया गया कि हिल्टन बोथा के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप है.’ अभियोजन का पक्ष कमजोर होने के बावजूद पिस्टोरियस के वकीलों को उसकी जमानत मंजूर कराने के लिये काफी मशक्कत करनी होगी.