scorecardresearch
 

मुशर्रफ पर हमले के दोषी की फांसी की सजा रद्द

पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर फिदायीन हमले के आरोप में सैन्य अदालत द्वारा दो नागरिकों को सुनाई गई फांसी की सजा को पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को रद्द कर दिया.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैनिक तानाशाह परवेज मुशर्रफ पर फिदायीन हमले के आरोप में सैन्य अदालत द्वारा दो नागरिकों को सुनाई गई फांसी की सजा को पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने बुधवार को रद्द कर दिया.

Advertisement

रावलपिंडी में दिसंबर 2003 में मुशर्रफ के काफिले पर दो बार कातिलाना हमला किया गया, लेकिन वे बच गए थे. इन हमलों में कई नागरिक और पुलिसकर्मी मारे गए थे.

सिन्हुआ के मुताबिक, कई सैनिकों और नागरिकों को उन हमलों में कथित भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया गया और सजा दी गई. सैन्य अदालत ने राणा नवीद नाम के एक नागरिक को उम्रकैद और अमीर सोहैल नाम के एक दूसरे नागरिक को 20 साल कैद की सजा सुनाई थी.

सेना की अपीलीय अदालत ने हालांकि जुलाई 2005 में उम्रकैद की सजा को फांसी की सजा में तब्दील कर दिया. दोनों नागरिकों ने इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी.

मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने पूर्व की सुनवाई में कहा था कि सैन्य अपीलीय अदालत ने दोषी ठहराए गए लोगों को सूचित किए बगैर फैसला दिया. सैन्य अदालत का यह कदम कानून की मान्य प्रक्रिया के मुताबिक नहीं था.

Advertisement

अदालत ने 1 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था जिसे बुधवार को सुनाया. सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व की सुनवाई में जिस तरह से सैन्य अधिकारियों ने सजा बढ़ा दी उस पर हैरानी जताई थी.

Advertisement
Advertisement