scorecardresearch
 

पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते हैं परवेज मुशर्रफ

पकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ देश नहीं छोड़ सकते हैं, क्योंकि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल सूची में शामिल है.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ देश नहीं छोड़ सकते हैं, क्योंकि उनका नाम एक्जिट कंट्रोल सूची में शामिल है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार से हुए एक समझौते के तहत मुशर्रफ देश छोड़कर जा सकते हैं.

हालांकि, गृह मंत्री ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल है और वे देश तभी छोड़ सकते हैं, जब उन्हें देश के सुप्रीम कोर्ट की अनुमति हो.

राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में खान ने संवाददाताओं से कहा, "मुशर्रफ का नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल है. अदालत का फैसला आने तक उनका नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा."

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले तीन आपराधिक मामलों में जमानत मिलने के बाद मुशर्रफ के पाकिस्तान छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. मुशर्रफ पर देशद्रोह का मामला भी चल रहा है और पाकिस्तान सरकार ने इसकी कार्यवाही शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से संपर्क किया है.

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने खुद मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा शुरू करने की घोषणा की थी. अदालत ने सरकार को यह आदेश दिया है कि वह मुशर्रफ से पूछे कि उन्होंने 1999 में निर्वाचित सरकार को क्यों बर्खास्त किया और किन कारणों से 2007 में उन्होंने संविधान को निलंबित किया था.

गृहमंत्री ने बतया कि संघीय जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है और जल्द से जल्द वह इसकी रिपोर्ट पेश करेगी. उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं को छह हफ्ते में पड़ताल खत्म करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement