scorecardresearch
 

बेनजीर हत्या मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल संदिग्धों की सुनवाई कर रही आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें 23 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई में पेश होने के लिये समन भेजा गया है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल संदिग्धों की सुनवाई कर रही आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद उन्हें 23 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई में पेश होने के लिये समन भेजा गया है.

Advertisement

रावलपिंडी की अदिआला जेल में बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने मुशर्रफ समेत सभी आरोपियों को अगली सुनवाई के लिये समन भेजा. मुशर्रफ को अदालत ने दो बार समन भेजा है, लेकिन वे शनिवार की सुनवाई में पेश नहीं हुए.

इससे पहले इसी अदालत ने मुशर्रफ को फरार घोषित किया था और हत्या की जांच कर रहे जांचकर्ताओं से सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. आरोपियों के खिलाफ समन जारी करने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 23 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दी.

गौरतलब है कि बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को चुनावी सभा में हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement