scorecardresearch
 

पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ हत्या के मामले में दोषी करार

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बुगती हत्या मामले में दोषी पाए गए हैं. बुधवार को उन्हें क्वेटा की एक स्थानीय आतंकवाद विरोधी अदालत ने दोषी करार दिया.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बुगती हत्या मामले में दोषी पाए गए हैं. बुधवार को उन्हें क्वेटा की एक स्थानीय आतंकवाद विरोधी अदालत ने दोषी करार दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि मुशर्रफ के आदेश पर हुई एक सैन्य कार्रवाई के दौरान 26 अगस्त 2006 को एक गुफा में राष्ट्रवादी नेता नवाज अकबर बुगती की मौत हो गई थी. उस वक्त मुशर्रफ राष्ट्रपति और सेना प्रमुख थे.

बुगती ने प्रांतीय स्वायत्ता के लिए और बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों में ज्यादा लाभांश के लिए दबाव बनाने को लेकर एक सशस्त्र आंदोलन चलाया था. उनकी मौत के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

Advertisement
Advertisement