scorecardresearch
 

मुशर्रफ ने नवाज को घेरा, कहा- शरीफ की नीतियों से PAK दुनिया में पड़ा अकेला

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि देश की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो गया है.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि देश की मौजूदा सरकार की गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग हो गया है. मुशर्रफ ने कहा कि वो पाकिस्तान लौटना चाहते हैं लेकिन फिलहाल वहां जो हालात हैं, उसमें ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होगा.

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' की रिपोर्ट के मुशर्रफ अपनी पार्टी आल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के छठे स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर बात कर रहे थे. मुशर्रफ ने नवाज शरीफ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'ये हैरानी की बात है कि सरकार ने 35 अरब डॉलर का कर्ज लेकर खर्च भी कर दिया लेकिन उस पैसे से एक भी कल्याणकारी मेगा प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया. लोगों को सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से बहुत कुछ भुगतना पड़ रहा है.'

Advertisement

मुशर्रफ ने कहा कि उनकी रीढ़ की हड्डी में समस्या है जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. मुशर्रफ के मुताबिक अभी उनके पाकिस्तान लौटने का इसलिए कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उन्हें अपने हिसाब से घूमने की आजादी नहीं दी जाएगी. मुशर्रफ ने कहा कि जब उनके खिलाफ मुकदमे तार्किक अंजाम पर पहुंच जाएंगे तभी वो पाकिस्तान लौटेंगे. मुशर्रफ ने संकेत दिया कि उनकी पार्टी 2018 में संसदीय चुनाव में हिस्सा लेगी जिसके लिए वो किसी और पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है.

मुशर्रफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलने से बाज नहीं आए. मुशर्रफ ने कहा कि भारत सिर्फ धमकियां देने में ही अच्छा है लेकिन अगर पाकिस्तानी सेना ने जवाब देने का फैसला किया तो वो कहीं ज्यादा प्रैक्टीकल फॉर्म में होगा. मुशर्रफ ने कहा कि भारत को समझना चाहिए कि पाकिस्तान भूटान नहीं है.

Advertisement
Advertisement