पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को घोषणा की कि पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ पर उच्चस्तरीय देशद्रोह मामले की सुनवाई होगी. पाकिस्तानी समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ के अनुसार, मुशर्रफ के खिलाफ पाकिस्तान के संविधान का उल्लंघन करने तथा तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लागू करने और देश के उच्च पदस्थ न्यायाधीशों को हिरासत में रखने के आरोपों में मुकदमा चल रहा है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को नवाज शरीफ ने ये बातें कहीं. शरीफ ने कहा कि बात लोकतंत्र और तानाशाही के बीच संघर्ष की है. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिज्ञ एवं बुद्धिजीवी लोकतंत्र का झंडा झुकने न दें.
मुशर्रफ पर पाकिस्तान के संविधान की धारा-6 के अंतर्गत मुकदमा चल रहा है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति बलप्रयोग द्वारा या बल के प्रदर्शन द्वारा या किसी भी अन्य असंवैधानिक तरीकों से संविधान को निरस्त करने या तख्ता पलटने या निलंबित करने या कुछ समय के लिए स्थगित करने या यह सब करने की कोशिश करने का दोषी पाया जाता है तो वह देशद्रोह का अपराधी माना जाएगा.