पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की कसूर एनए-139 क्षेत्र से उम्मीदवारी रद्द कर दिया है. मुशर्रफ ने कराची, इस्लामाबाद, चित्राल और कसूर से नामांकन भरा है. देश में 11 मई को आम चुनाव होने हैं.
स्थानीय वकील जावेद कसूरी द्वारा मुशर्रफ की उम्मीदवारी पर आपत्ति दर्ज कराने के बाद उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया. कसूरी ने कहा है कि वे संविधान की धारा 62, 63 के तहत चुनाव लड़ने के पात्र नहीं हैं. निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद सलीम ने आपत्ति को स्वीकार करते हुए पूर्व तानाशाह के नामांकन को रद्द कर दिया. मुशर्रफ दुबई और लंदन में चार साल निर्वासित जीवन बिता कर पिछले महीने पाकिस्तान लौटे हैं.