scorecardresearch
 

पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए महिलाओं को हटाना होगा बुरका

ऑस्‍ट्रेलिया के एक राज्य ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत मुसलमान महिलाओं को पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना बुरका हटाना होगा.

Advertisement
X
बुरका हटाने के लिए बनाया गया कानून
बुरका हटाने के लिए बनाया गया कानून

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया के एक राज्य ने एक नया कानून बनाया है जिसके तहत मुसलमान महिलाओं को पुलिस के सामने अपनी पहचान साबित करने के लिए अपना बुरका हटाना होगा.

एक बुरकानशीं महिला के मामले पर हुए हंगामे के बाद पश्चिमी ऑस्‍ट्रेलिया प्रांत में यह नया कानून बनाया गया है.

दरअसल, कारनीता मैथ्यू नाम की इस महिला को एक वरिष्ठ कांस्टेबल पर झूठा आरोप लगाने को लेकर छह महीने की कैद की सजा सुनाई गई थी. उसने आरोप लगाया था कि कांस्टेबल ने जबरन उसका बुरका हटाने की कोशिश की.

हालांकि, उपरी अदालत में अपील करने पर उसे बरी कर दिया गया था क्योंकि अभियोजन साबित नहीं कर पाया कि बुरका पहनी हुई यही वह महिला है जिसने बयान पर हस्ताक्षर किया था.

यह कानून ऐसे कपड़े, टोपी, हेलमेट, मास्क, चश्मा या अन्य चीज पर लागू होगा जिसके पहनने पर किसी का सिर या चेहरा पूरी तरह से या आंशिक रूप से ढक जाता हो.

Advertisement
Advertisement