सितंबर में होने वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की 36वीं बैठक की मेजबानी म्यांमार करेगा. यह बैठक कृषि और वानिकी के मुद्दों पर होगी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक 20 सितंबर से 26 सितंबर तक होगी. बैठक के दौरान आसियान से जुड़े 10 देशों में कृषि उत्पादन के विकास के लिए कृषि क्षेत्र में स्थायी बाजारों और वित्तीय निवेश जैसे विषय पर चर्चा होगी.
ने पेई ताव में एक बैठक के दौरान पशुधन, मत्स्य और ग्रामीण विकास मंत्री यू ओन मिंट ने आगामी आसियान बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी मिटाने और ग्रामीण लोगों के पोषण में सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा पर बल दिया. वहीं पर्यावरण संरक्षण और वानिकी मंत्री यू विन तून ने सदाबहार वनों की सुरक्षा पर चर्चा की आवश्यकता की ओर ध्यान दिलाया.
साल 1997 में इसका सदस्य बनने के बाद म्यांमार पहली बार आसियान सम्मेलन की मेजबानी करेगा. आसियान के सदस्य देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम हैं.