scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने किया तीसरा परमाणु परीक्षण

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु परीक्षण किया है. अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसियों ने प्योंगयांग के परमाणु परीक्षण स्थल के समीप भूगर्भीय हलचल महसूस की है. इस भूगर्भीय हलचल की तीव्रता 4.9 से 5.1 के बीच थी और इसका पता स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बज कर 57 मिनट पर चला. इसका केंद्र किलजू काउंटी में था जहां उत्तर कोरिया का परीक्षण स्थल पंगयेरी है.

Advertisement
X

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को परमाणु परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका की शत्रुतापूर्ण नीति के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तीसरे परमाणु परीक्षण को सफलतापूर्वक सम्पन्न कर लिया गया है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसियों ने प्योंगयांग के परमाणु परीक्षण स्थल के समीप भूगर्भीय हलचल महसूस की है. इस भूगर्भीय हलचल की तीव्रता 4.9 से 5.1 के बीच थी और इसका पता स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बज कर 57 मिनट पर चला. इसका केंद्र किलजू काउंटी में था जहां उत्तर कोरिया का परीक्षण स्थल पंगयेरी है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूगर्भीय हलचल की गहराई मात्र एक किलोमीटर थी. इस हलचल की पुष्टि दक्षिण कोरिया, चीन और जापान के निरीक्षकों ने की है. प्योंगयांग को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कई बार चेतावनी दी लेकिन वह उच्च स्तरीय परमाणु परीक्षण करने की धमकी देता रहा है.

यह उत्तर कोरिया का तीसरा परमाणु परीक्षण है. इससे पहले वह वर्ष 2006 और वर्ष 2009 में परमाणु परीक्षण कर चुका है. इससे न सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल के शुरू में ही सुरक्षा और कूटनीतिक चुनौती खड़ी होगी बल्कि क्षेत्रीय पड़ोसियों चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के लिए भी समस्या होगी. इन देशों में या तो नया नेतृत्व आ चुका है या आने वाला है.

Advertisement
Advertisement