पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान के निवासियों ने रविवार को लाहौर में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और एक रैली निकाली. पीओके के अशांत इलाके गिलगित-बाल्टिस्तान के इन निवासियों ने इस दौरान पाकिस्तानी सरकार से आजादी की मांग की.
लाहौर में प्रेस क्लब के बाहर निकाली गई इस रैली में लोग अपने हाथों में बैनर थामे हुए थे और 'हम लेके रहेंगे आजादी' के नारे लगा रहे थे.
लाहौर के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू में भी इसी किस्म के प्रदर्शन हुए. यहां हुई रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'हम इंसान हैं, हमारे साथ जानवरों की तरह व्यवहार करना बंद होना चाहिए. हमें पाकिस्तान के दूसरे नागरिकों की तरह अधिकार मिलने चाहिए.'Pakistan: Residents of #GilgitBaltistan staged a demonstration against Pakistan, outside Press Club in Lahore, raised 'hum leke rahenge azaadi' slogans. pic.twitter.com/mhtl8MNpia
— ANI (@ANI) December 30, 2017
चाबहार बंदरगाह...कैसे भारत को चीन-पाकिस्तान के खिलाफ मिलेगी रणनीतिक बढ़त
Until they give us our basic rights, they do not have any right to impose taxes on us. We are not ready to accept the taxes you (Pakistan) have imposed on us, it is illegal: Protester in Gilgit-Baltistan's Skardu at a demonstration against Pakistan pic.twitter.com/Dn7Xrv4t9h
— ANI (@ANI) December 30, 2017
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर उन्हें पाकिस्तान के सामान्य नागरिकों की तरह अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं तो पाकिस्तानी सरकार को उनसे टैक्स लेने का कोई हक नहीं है.
एक प्रदर्शनकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम खुद पर लादे गए टैक्स अदा करने को तैयार नहीं हैं. यह गैरकानूनी तरीका है.'We are humans do not treat us like animals, we should be given all the basic rights at par with other citizens: Protester in Gilgit-Baltistan's Skardu at a demonstration against Pakistan pic.twitter.com/VtWXOF7NjP
— ANI (@ANI) December 30, 2017