पाकिस्तान के पीएम राजा परवेज़ अशरफ़ फिलहाल गिरफ़्तार नहीं होंगे. एंटी करप्शन विभाग प्रमुख ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भ्रष्टाचार मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार नहीं करेगा. उन्होंने कोर्ट को बताया कि भ्रष्टाचार मामले में एंटी करप्शन विभाग के पास पर्याप्त सबूत नहीं है.
पाकिस्तान में वर्ष 2010 के भ्रष्टाचार के एक मामले में प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ तथा 15 अन्य की गिरफ्तारी के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के संदर्भ में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारी गुरुवार को न्यायालय में पेश हुए.
पाकिस्तानी सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी ने मंगलवार को विद्युत परियोजनाओं में रिश्वत के संबंध में प्रधानमंत्री तथा 15 अन्य की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. उन्होंने एनएबी के अध्यक्ष को न्यायालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा था.
जब सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आया था, उस वक्त ताहिर उल कादिर सरकार के इस्तीफे को लेकर संसद के बाहर समर्थकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. अदालत के आदेश ने इन अटकलों को भी हवा दी कि यह मध्य मई में प्रस्तावित चुनाव को बाधित करने के लिए सेना तथा न्यायपालिका की मिलीभगत हो सकती है.