scorecardresearch
 

नागोर्नो-काराबाख के शुशी शहर पर अजरबैजानी सेना का कब्जा, राष्ट्रपति ने की घोषणा

नागोर्नो-काराबाख की राजधानी स्टेपानाकेर्ट के पहाड़ी इलाके में बसे शुशी शहर पर अजरबैजानी सेना ने कब्जा कर लिया है. एक माह से भी अधिक समय से चल रहे अर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच युद्ध में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं. बीते कुछ दिनों में अजरबैजान की सेना ने युद्ध तेज कर दिया.

Advertisement
X
 Republic of Nagorno-Karabakh, Azerbaijan. (AP photo)
Republic of Nagorno-Karabakh, Azerbaijan. (AP photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों देशों के बीच छह साल लंबा युद्ध चला
  • 1994 में समझौते के साथ युद्ध खत्म हुआ
  • 27​ सितंबर को युद्धविराम समझौता टूटा

नागोर्नो-काराबाख की राजधानी स्टेपानाकेर्ट के पहाड़ी इलाके में बसे शुशी शहर पर अजरबैजानी सेना ने कब्जा कर लिया है. एक माह से भी अधिक समय से चल रहे अर्मीनिया और अजरबैजान की सेना के बीच युद्ध में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं. बीते कुछ दिनों में अजरबैजान की सेना ने युद्ध तेज कर दिया. नागोर्नो-काराबाख के कई शहरों पर गोलाबारी की गई. जिसमें पहाड़ी इलाके में बसे शुशी शहर को भी निशाना बनाया गया था. रविवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा कि अजरबैजानी फोर्स ने नागोर्नो-काराबाख के शुशी शहर पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement

दोनों देशों के बीच छह साल लंबा युद्ध चला

अर्मीनिया और अजरबैजान के बीच पहाड़ी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख को लेकर जंग जारी है. नागोर्नो-काराबाख आधिकारिक तौर पर अजरबैजान का हिस्सा है, लेकिन यहां कब्जा आर्मीनिया का है. इस इलाके में आर्मीनियाई ज्यादा हैं.

इस विवादित हिस्से को लेकर दोनों देशों के बीच छह साल लंबा युद्ध चला, जिसके बाद 1994 में समझौते के साथ युद्ध खत्म हुआ, लेकिन उसके बाद फिर से अब दोनों देश एक-दूसरे को खत्म करने पर तुले हुए हैं. 27​ सितंबर को दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौता टूट गया, जिसके बाद ये जंग खत्म होते नहीं दिख रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को कहा कि अर्मीनिया और अजरबैजान के पहाड़ी क्षेत्र में बसे शुशी शहर पर अजरबैजानी सेना ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि शुशी हमारा है और काराबाख भी हमारा है.

Advertisement

बता दें कि शुशी शहर पर अजरबैजानी सेना का कब्जा होने से अर्मेनिया को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि शुशी शहर नागोर्नो-काराबाख की राजधानी स्टीफनकैर्ट के दक्षिण में लगभग 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. ये शहर अर्मेनिया को नागोर्नो-काराबाख से जोड़ने वाली सड़क पर है. इससे अजरबैजान आसानी से नागोर्नो-काराबाख के अन्य क्षेत्रों में अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो सकता है.

Advertisement
Advertisement