scorecardresearch
 

जब सिडनी बीच पर लगा न्‍यूड लोगों का जमघट

सिडनी बीच पर रविवार को सैकड़ों लोगों ने नग्‍न होकर तैराकी की और इसे संख्‍या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी ‘न्‍यूड तैराकी’ के रूप में रिकॉर्ड किया गया. यहां 700 से ज्‍यादा लोगों ने रविवार को शारीरिक बनावट से जुड़े पूर्वाग्रही विचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

सिडनी बीच पर रविवार को सैकड़ों लोगों ने नग्‍न होकर तैराकी की और इसे संख्‍या के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी ‘न्‍यूड तैराकी’ के रूप में रिकॉर्ड किया गया. यहां 700 से ज्‍यादा लोगों ने रविवार को शारीरिक बनावट से जुड़े पूर्वाग्रही विचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रदर्शन के साथ ही सिडनी की झुलसा देने वाली गर्मी से भी राहत पाई.

Advertisement

 यह दूसरा मौका है जब इस तरह का आयोजन किया गया है. पिछले साल 750 लोगों ने इसमें भाग लिया था और इसका मकसद ऑस्‍ट्रेलिया के राष्‍ट्रीय पार्कों के लिए फंड जुटाना था.

सुबह 8 बजे शुरू हुए इस प्रदर्शन में मौज मस्‍ती के दीवानों ने बीच पर अपने कपड़े जमा करा दिए और इसके बाद सिडनी कोस्‍ट के पास 900 मीटर तक स्विमिंग की. कुछ लोगों ने अपनी पीठ और निचले हिस्‍से में मैसेज लिखे हुए थे, जबकि कुछ लोग अंतिम समय में इस प्रदर्शन में कूदे.

 न्‍यूज वेबसाइट 'डेली मेल' के अनुसार इस प्रदर्शन से पहले एक न्‍यूड तैराक ने कहा, ‘हम नंगे ही पैदा हुए थे, हमारे शरीर को कौन देख रहा है इसकी कोई चिंता नहीं है. एक अच्‍छे कार्य के लिए प्रकृति के साथ नग्‍न हो जाओ.' एक अन्‍य न्‍यूड तैराक ने इस इवेंट के ऑनलाइन पेज पर लिखा, ‘मैं बहुत शर्मीला हूं और मैं इससे पहले कभी नग्‍न होकर नहीं तैरा हूं. लेकिन अब कोई घबराहट या शर्मिंदगी नहीं है, ये बहुत ही मजेदार होने वाला है.'

Advertisement

 इस इवेंट के बाद तैराकों ने अपने-अपने कपड़े पहने और फेस्टिवल अरेना की तरफ चले गए, जहां उन्‍होंने लाइव म्‍यूजिक का भरपूर लुत्‍फ उठाया.

Advertisement
Advertisement