लंदन की सड़कों में तो हदें ही पार हो गईं. नेकेड होकर गाड़ी चला रहे एक 21 वर्षीय युवक को पुलिस को पकड़ने के लिए हेलीकॉप्टर तक मंगवाना पड़ा.
हंफिगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश काउंटी हर्टफोर्डशायर में एक युवक न्यूड होकर सड़क में बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाने लगा. यह ड्राइविंग में इतना मस्त हो गया था कि यह ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोकने पर भी न रुका.
हर्टफोर्डशायर पुलिस की ओर से हजारों चेतावनियां देने के बावजूद भी यह न रुका. 6 पुलिस कार भी इसे न रोक सकीं. फिर पुलिस को हारकर इसे काबू में करने के लिए हेलीकॉप्टर बुलाना पड़ा.
हेलीकॉप्टर आने के बाद इस सिरफिरे शख्स की गिरफ्तारी हो सकी. हालांकि गिरफ्तारी के बाद इस युवक को जमानत देकर छोड़ दिया गया.