चीन के शहर सान्या में उस वक्त जबरदस्त हंगामा मच गया जब एक सिरफिरे आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को बंधक बना लिया. वजह थी कि लड़की के माता-पिता ने उन दोनों की शादी की मंजूरी देने से मना कर दिया था.
युवक ने पांच घंटे तक लड़की को छत पर बंधक बनाकर रखा. उसके हाथ में
मांस काटने वाला चाकू था. इस दौरान उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए. हद
तो तब हो गई जब उसने जबरन अपनी गर्लफ्रेंड के कपड़े भी उतरवा दिए,
ताकि सबके सामने उसे शर्मिंदगी महसूस हो.
इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो
गया. युवक ने चाकू लहराते हुए मौके पर मौजूद लोगों को धमकी दी कि वह
लड़की को जान से मारने जा रहा है. उसने दावा किया कि उसका लड़की के
साथ अफेयर है. इस 32 वर्षीय युवक का नाम लिन बताया जा रहा है.
इस पूरे
ड्रामे के बीच पुलिस ने युवक को कई बार समझाने की कोशिश की. आस-पास के
लोगों ने भी उसे शांत करने का प्रयास किया. समझाने के लिए युवक के
रिश्तेदारों को भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं माना.
कुछ देर बाद युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने के लिए कार की मांग की. तब तक पुलिस और सेना ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था. लिन की मांग मानते हुए पुलिस ने उसे एक कार भी मुहैया करा दी. लेकिन वह जैसे ही छत से नीचे उतरा और कार में बैठने के लिए आगे बढ़ा, तभी पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने सावधानी से लड़की को छुड़ाया और लिन को जमीन पर गिराकर हथकड़ी लगा दी.