इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक उन भारतीय मूल के लोगों की लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनके आगामी 7 मई को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से सांसद बनने की संभावना है.
ब्रिटेन में रहने वाले ऋषि सुनक उत्तरी यॉर्कशायर में रिचमंड इलाके से चुनाव लड़ेंगे. यहां से पूर्व विदेश मंत्री विलियम हेग सांसद रहे हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से एमबीए ग्रैजुएट ऋषि ने एक अरब पाउंड की निवेश वाली कंपनी बनाई है. उनकी कंपनी ब्रिटेन के छोटे कारोबारों में निवेश करती है. उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. दुनिया के इस विशेष हिस्से का प्रतिनिधित्व करना और विलियम हेग की जगह लेना बहुत सम्मान की बात होगी.’
ब्रिटेन में फिलहाल कंजरवेटिव पार्टी के 11 अश्वेत व एशियाई सांसद हैं, जबकि लेबर पार्टी के 16 सांसद हैं.
-इनपुट भाषा से