प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में मंगलवार सबसे अहम दिन रहा. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मोदी के बीच शिखर वार्ता हुई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला करीब दो घंटे तक चला. शिखर वार्ता के बाद दोनों नेता मीडिया के सामने आए और साझा बयान जारी किया गया. शिखर वार्ता में मोदी ने ओबामा को भारत में बिजनेस बढ़ाने का न्योता दिया. पेंटागन सूत्रों के मुताबिक अमेरिका और भारत रक्षा क्षेत्र में समझौता 10 साल बढ़ाने पर राजी हुए हैं.
मोदी ने कहा कि ओबामा से मिलकर उन्हें खुशी हुई. उन्होंने कहा, 'मंगल पर भारत और अमेरिका के मिलने के बाद हम यहां मिल रहे हैं.' मोदी ने ओबामा और उनके परिवार को भारत आने का न्योता दिया. मोदी ने अमेरिका में अपने भव्य स्वागत के लिए ओबामा, अमेरिकी जनता और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों का शुक्रिया अदा किया.
साझा बयान की मुख्य बातें:
*अमेरिका सहित 3 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने में भारत की मदद करेगा. ये शहर हैं इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम.
*आर्थिक सहयोग के लिए दोनों देश पॉलिसी बदलेंगे.
*पर्यावरण दोनों देशों की प्राथमिकता है.
*भारत और अमेरिका के विचारों में समानता है.
*परमाणु और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे.
*भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक साझेदारी होगी.
*डब्ल्यूटीओ पर खुलकर बात हुई.
*आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश अफगानिस्तान की मदद करेंगे.
*दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद की चुनौतियों पर विस्तार से बात हुई.
*मोदी ने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को भारत में रक्षा क्षेत्र में सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया.