scorecardresearch
 

मोदी और ओबामा ने अमेरिकी अखबार के लिए लिखा साझा लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा दोनों ने अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तकनीक का जमकर इस्‍तेमाल किया था. मोदी इन दिनों पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं और दोनों बड़े नेताओं ने साथ मिलकर संपादकीय लेख लिखने का फैसला किया है. यह लेख बुधवार को एक अमेरिकी अखबार में प्रकाशि‍त किया जाएगा.

Advertisement
X
वाश‍िंगटन में नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा
वाश‍िंगटन में नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा दोनों ने अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तकनीक का जमकर इस्‍तेमाल किया था. मोदी इन दिनों पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर हैं और दोनों बड़े नेताओं ने साथ मिलकर संपादकीय लेख लिखने का फैसला किया है. यह लेख बुधवार को एक अमेरिकी अखबार में प्रकाशि‍त किया जाएगा.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ओबामा ने एक अमेरिकी अखबार में संयुक्त रूप से संपादकीय लेख लिखा है. यह लेख बुधवार को प्रकाशित होगा. हालांकि दोनों पक्षों के अधिकारी इस आलेख के संबंध में काफी गोपनीयता बरत रहे हैं. उन्होंने उस अखबार का नाम भी नहीं बताया, जिसमें यह प्रकाशित होगा.

प्रवक्ता ने बताया कि नरेंद्र मोदी और ओबामा दोनों ही डिजिटल कूटनीति के पैरोकार हैं. ऐसे में दोनों ने लेख लिखने के लिए डिजिटल ढंग से बातचीत की. प्रधानमंत्री के वाश‍िंगटन पहुंचने के बाद आलेख को अंतिम रूप दिया गया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता के मुताबिक, यह पहली बार है जब कोई भारतीय नेता संयुक्त संपादकीय लिखने की दिशा में आगे बढ़ा है. प्रधानमंत्री ने अमेरिका आने से पहले वाल स्ट्रीट जर्नल में एक आलेख लिखा था.

Advertisement
Advertisement