प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल परिसर का दौरा किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि एक समय आएगा जब इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा और इससे आम लोगों की जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आएंगे.
शोध कार्यों की जानकारी
मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान फेसबुक के बाद गूगल के मुख्यालय का दौरा किया, जहां उन्हें गूगल कंपनी के कुछ नए उत्पाद दिखाए गए और कंपनी द्वारा किए गए शोध कार्यों की जानकारी दी गई. इस दौरान उन्होंने कहा, ' कभी- कभी मैं मजाक में कहता हूं कि प्रौद्योगिकी का जन्म समय, मानव श्रम और कागज बचाने के लिए हुआ, लेकिन हुआ इसका उलटा.'
इंटरनेट का होगा सही इस्तेमाल
आज लोग सबसे ज्यादा समय इसी में बिताते हैं. बच्चा जब दूध मांगता है, तो मां कहती है कि ठहरो मुझे एक व्हाटसएप्प करना है. उन्होंने कहा, लेकिन समय आएगा जब इंटरनेट और प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा. यह जिंदगी में गुणात्मक बदलाव लाएगा और मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं.
प्रौद्योगिकी लोकतंत्र की ताकत
पीएम ने कहा, ' प्रौद्योगिकी लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी ताकत बन गई है.' उन्होंने बताया कि भारत का रेलवे गूगल से मिलकर 500 स्टेशनों पर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा देने जा रहा है.
उन्होंने कहा, इस प्रौद्योगिकी का बहुत लाभ हुआ है. मुझे उसका बहुत फायदा मिला है. नरेंद्र मोदी ऐप से मुझे लगातार संदेश और सुझाव मिलते हैं. यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है.
इनपुट- भाषा