scorecardresearch
 

फ्रांस का दौरा खत्म कर जर्मनी पहुंचे PM मोदी, जर्मन कारोबारियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को फ्रांस का दौरा खत्म कर जर्मनी के शहर हैनोवर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां हैनोवर मेले का उद्घाटन करेंगे. यहीं उनकी मुलाकात जर्मन कारोबारियों से भी होगी, जहां वह 'मेक इन इंडिया' अभि‍यान के लिए जर्मनी का सहयोग मांगेंगे.

Advertisement
X
हैनोवर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
हैनोवर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को फ्रांस का दौरा खत्म कर जर्मनी के शहर हैनोवर पहुंच गए हैं. पीएम मोदी वहां हैनोवर मेले का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले मोदी ने जर्मन कारोबारियों से मुलाकात की. उन्होंने 'मेक इन इंडिया' अभि‍यान के लिए जर्मनी का सहयोग मांगा.

Advertisement

जर्मनी की तीन दिनों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल और उस देश के कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे. मोदी के जर्मनी की कंपनियों को भारत में निवेश करने और मेक इन इंडिया पहल में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अनेक भारतीय उस होटल के सामने एकत्र हो गए, जहां मोदी रुके हुए हैं. पीएम समर्थकों ने ‘मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए.

मोदी सबसे पहले हैनोवर में मेले में हिस्सा लेंगे, जिसमें इस वर्ष भारत सहयोगी देश है. इस मेले में करीब 400 भारतीय कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसमें 100 से 120 भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के अलावा 3000 जर्मन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. चांसलर एंजेला मर्केल के साथ मोदी ‘भारतीय पवेलियन’ का उद्घाटन करेंगे और भारत जर्मनी कारोबारी शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वह महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का भी उद्घाटन करेंगे. दोनों नेताओं के बीच बर्लिन में विस्तृत चर्चा होगी, जो भारत के विकास के एजेंडे में जर्मनी की सहभागिता पर केंद्रि‍त होगी.

Advertisement

रेलवे स्टेशन का दौरा
प्रधानमंत्री मोदी बर्लिन में रेलवे स्टेशन का भी दौरा करेंगे जो उनकी सरकार के रेलवे के आधुनिकीकरण के एजेंडे के परिप्रेक्ष्य में होगा. वह सीमन्स के सुविधा केंद्र भी जाएंगे. दोनों नेता हैनोवर कारोबार शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जो भारत और जर्मनी के बीच कारोबारी और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने की संभावना पर केंद्र‍ित होगा.

मंगलवार को बर्लिन में आधिकारिक यात्रा शुरू होने पर मोदी और मर्केल के बीच आपसी हितों से संबंधित द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा होगी. जर्मनी यूरोपीय संघ में भारत का सबसे बड़ा सहयोगी और दुनिया के 10 शीर्ष कारोबारी सहयोगियों में शामिल है. दोनों देशों के बीच पिछले साल 15.96 अरब यूरो मूल्य की वस्तुओं और सेवाओं का आदान-प्रदान हुआ जो 2013 की तुलना में 1.14 अरब यूरो कम है.

संधीय कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, जर्मनी को भारत से निर्यात आंशिक रूप से बढ़कर 7.03 अरब यूरो हो गया, जबकि जर्मनी से आयात पिछले वर्ष के 9.19 अरब यूरो से घटकर 8.92 अरब यूरो रह गया.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement