scorecardresearch
 

PM: पीठ पर वार करने वाले को मोदी उसी भाषा में जवाब देना जानता है

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल पर मोदी ने कहा कि लंका छोड़ते समय भगवान रामचंद्र और लक्ष्मण के बीच संवाद है, उससे हमें सीख मिलती है. लेकिन किसी का युद्ध लड़ने का साहस न हो, पीठ पर वार करता हो तो ये मोदी है, उसी की भाषा में जवाब देना जानता है.

Advertisement
X
लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में PM नरेंद्र मोदी (ट्विटर)
लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में PM नरेंद्र मोदी (ट्विटर)

Advertisement

लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर से 'भारत की बात सबके साथ' कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीठ पर वार करने वालों को हम उसी की भाषा में जवाब देना जानते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक इसी का परिणाम था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले और दूसरे विश्व युद्ध में हमें किसी की जमीन नहीं लेनी थी, न ही किसी से लड़ना था. लेकिन हमारे डेढ़ लाख जवानों ने अपनी शहादत दी. यह बहुत बड़ी बात थी. आज भी यूएन के पीसकीपिंग मिशन में योगदान देने वालों में भारत का नाम सबसे आगे आता है. भारत किसी के हक को नहीं छीनता है.

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल पर मोदी ने कहा कि लंका छोड़ते समय भगवान रामचंद्र और लक्ष्मण के बीच संवाद है, उससे हमें सीख मिलती है. लेकिन किसी का युद्ध लड़ने का साहस न हो, पीठ पर वार करता हो तो ये मोदी है, उसी की भाषा में जवाब देना जानता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि टेंट में सोए हमारे जवानों को मौत के घाट उतारते हैं. उनको ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए या नहीं? मुझे अपनी सेना के जवानों पर गर्व है. जो योजना बनी थी, उसे शत प्रतिशत सही तरीके से अमल में लाए और सूर्योदय होने से पहले लौटकर वापस आ गए.

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में खुलकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारी नेकनीयती देखिए कि मैंने हमारे अधिकारियों से कहा कि मीडिया को पता चले इससे पहले, पाकिस्तानियों को बता दें कि वहां आपकी लाशें पड़ी हैं, जाकर उठा लीजिए. वे सुबह 11 बजे तक फोन पर नहीं आए, डर रहे थे. वे 12 बजे फोन लाइन पर आए. तब तक हमने पत्रकारों को रोका हुआ था, तब हमने उन्हें बताया.

Advertisement
Advertisement