ब्रिस्बेन के बाद सिडनी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला. सिडनी के अलफॉन्स एरीना में आज मोदी का शानदार स्वागत किया गया. लोगों के बीच सेल्फी और ऑटोग्राफ के लिए भीड़ लगी रही. भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सिडनी का यह नजारा हिंदुस्तान को आंदोलित कर रहा है. मोदी ने अपने भाषण में जन धन योजना, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान का भी जिक्र किया.
मोदी के भाषण की प्रमुख बातें:
मैं इस स्वागत, सम्मान और उत्साह का हकदार नहीं. भारत के सवा सौ करोड़ देशवासी इस सम्मान के हकदार हैं.
स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारत माता की पूजा करनी चाहिए. देशवासी सिर्फ भारत माता की पूजा करें.
देश के लिए मरना हर किसी के नसीब में नहीं, देश के लिए जीना हर किसी के नसीब में होता है. हमारा संकल्प होना चाहिए जिएंगे तो देश के लिए. जूझेंगे तो देश के लिए.
भारत के पीएम को ऑस्ट्रेलिया आने में 28 साल लग गए. अब 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
मैं देश की आजादी के बाद पैदा हुआ पहला पीएम हूं. लोकतंत्र की ऊंचाइयों ने मुझे यहां तक पहुंचाया है.
जितना हक हिंदुस्तान में रहने वाले देशवासियों का है, उतना ही हक यहां रहने वाले भारतवासियों को है. देश के लोगों का सपना पूरा होगा.
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया क्रिकेट के बिना नहीं जी सकते. क्रिकेट ने हमें जोड़ा है. दोनों ही देशों में लोकतंत्र मजबूत है. लोकतंत्र हमारी धरोहर है.
भारत आकांक्षाओं से भरा है. हमारा देश ऊर्जा से भरा है. भारत मां के पास ढाई सौ करोड़ भुजाएं हैं. 200 करोड़ भुजाएं 35 साल से कम उम्र की.
200 साल पहले भारत से कुछ परिवार यहां आए. आपके काम की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने आपको अपना लिया.
चुनाव राजनीतिक उठापटक का खेल नहीं है. चुनाव के नतीजों के दिन कोई सोया नहीं.
भारत में कई लोगों के लिए बिजली तक नहीं है. पीने का शुद्ध पानी तक नहीं है. शौचालय की व्यवस्था नहीं है.
मुझे छोटे-छोटे काम करने हैं. छोटे-छोटे लोगों के लिए काम करना है. इन्हें बड़ा बनाना है.
आर्थिक विकास से गरीब जुड़ें. हर गरीब को फायदा हो. गरीब का बैंक में खाता खुले.
टोक्यो ओलंपिक में एक भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई भारतीय खेले.
मैं चाहता हूं हर गरीब का बैंक में खाता खुले. आर्थिक विकास के लिए जन धन योजना शुरू की. इसके तहत 10 हफ्ते में 7 करोड़ खाते खुले और 5000 करोड़ रुपये जमा हुए.
मैंने बहुत बड़ा संकल्प लिया है. 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान शुरू किया गया. देश का पीएम शौचलय बनाने में लगा है. स्वच्छता अभियान से गरीबों की सेवा होती है.
विदेशों में हम गंदगी करते हैं क्या. खुले में शौचालय जाना शर्मींदगी की बात है. देशवासी तय करें तो छवि बेहतर होगी.
ऑस्ट्रेलिया के लोगों में आदर भाव. काम को लेकर समर्पित. ऑस्ट्रेलिया से सीखने की जरूरत. मैंने डिग्निटी ऑफ लेबर ऑस्ट्रेलिया से सीखा.
हमारे सोचने के तरीके में गड़बड़ी. सफाई का काम कठिन लेकिन इज्जत वाला है. गांधी को साफ-सुथरा हिंदुस्तान दें.
रोजगार के लिए मेक इन इंडिया अभियान चलाया. इस अभियान के लिए नीतियों में बदलाव किया. हमारी सारी नीतियों के केंद्र में नौजवान को रोजगार देना है. हमें दुनिया से निवेश की जरूरत है. हमारे यहां आकर निवेश करें.
सिर्फ टेक्नोलॉजी से काम नहीं चलेगा, दुनिया को बड़े वर्कफोर्स की जरूरत. कई देशों के पास वर्कफोर्स नहीं.
दुनिया की वर्कफोर्स बूढ़ी हो रही है. दुनिया जमीनी लड़ाई से नहीं चलने वाली है. ताकत से नहीं, बुद्धिबल से चलेगी दुनिया.
हमें दुनिया से निवेश की जरूरत. भारतीय रेलवे में विदेशी निवेश हो. रेलवे में 100 फीसदी विदेशी निवेश हो. रेलवे में ना रफ्तार बढ़ी, ना जगह. जबकि रेलवे में अपार संभावनाएं.
हमें मानव संसाधन विकास पर भी ध्यान देना होगा. दुनिया को अच्छे शिक्षकों की जरूरत है. अच्छे शिक्षक देकर दुनिया को अपना बना सकते हैं. स्किल वर्कफोर्स के लिए तैयारी जरूरी. सामर्थ्यवान नागरिक तैयार करना होगा.
पहले की सरकारों को कानून बनाने में मजा आता था, मुझे कानून खत्म करने में आनंद आता है. क्वालिटी ऑफ लाइफ देखना मेरा काम है. व्यवस्था ने लोगों के मन में निराशा पैदा की है. ऐसी व्यवस्था को बदला जा सकता है.
देश के नागरिकों के सामर्थ्य पर मुझे भरोसा है. सरकारों के भरोसे देश नहीं चल सकता. देश देशवासियों से बनता है. आप जैसा चाहोगे, वैसा ही हिंदुस्तान मैं बनाऊंगा. आपके सपनों का भारत बनाना चाहता हूं.
मैंने अमेरिका में जो कहा, वो किया. पीआईओ कार्ड वालों को आजीवन वीजा.
8-9 जनवरी को अहमदाबाद में प्रवासी भारतीय दिवस. ऑस्ट्रेलिया वालों को वीजा ऑन अराइवल.
फरवरी तक सिडनी में कल्चरल सेंटर बनेगा.
mygov.com पर भेजें अपने सुझाव और शिकायतें.
अलफॉन्स एरीना में भारतीय समुदाय के करीब 17 हजार लोग मौजूद रहे. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर माइक बेयर्ड सहित ऑस्ट्रेलिया के कई उच्च अधिकारी मंच पर मौजूद रहे.अलफॉन्स एरीना में मोदी का शानदार स्वागत किया गया. मोदी के भाषण से पहले अलफॉन्स एरीना में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान बजाए गए. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली भी कुछ देर के लिए मंच पर आए और हिंदी में 'नमस्ते' कह हॉल में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
(ब्रेट ली से मिलते मोदी)
(कार्टूनिस्ट रमेश चंद्रा से भी मिले मोदी)