scorecardresearch
 

पीएम मोदी की बधाई पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने दिया ये जवाब! कश्मीर का किया जिक्र

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पीेएम मोदी ने बधाई दी है. मोदी ने कहा है कि भारत एक आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरत चाहता है जिससे लोगों का भला हो सके. जवाब में पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान जरूरी है.

Advertisement
X
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है (Photo- Reuters)
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर का राग अलापना शुरू कर दिया है (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए पीएम को दी बधाई
  • जवाब में पीएम शहबाज ने उछाला कश्मीर का मुद्दा
  • कहा- कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी

शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दी है. उनकी इस बधाई के जवाब में शहबाज शरीफ ने कश्मीर का राग छेड़ दिया है. हालांकि, पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए ये जरूर कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध रखना चाहता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुने जाने की बधाई देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, 'पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को बधाई. भारत एक आतंकवाद मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, जिससे हम अपने विकास में आने वाले रोड़े पर ध्यान दे सकें और अपने लोगों की भलाई और संपन्नता सुनिश्चित कर सकें.'

उनके इस ट्वीट के जवाब में शहबाज शरीफ ने लिखा, 'नरेंद्र मोदी आपकी बधाई के लिए शुक्रिया. पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है. लंबित पड़े मुद्दों, जिनमें कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है, का शांतिपूर्ण समाधान बेहद जरूरी है. आतंकवाद से लड़ते हुए पाकिस्तान ने जो त्याग किया है, वो सबको पता है. हमें शांति सुनिश्चित करते हुए अपने लोगों के आर्थिक विकास पर ध्यान देना चाहिए.'

Advertisement

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी है. राजनाथ सिंह ने शहबाज शरीफ को एक सलाह भी दी है कि वो आतंकवाद पर नकेल कसें. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वो आतंकवाद पर नकेल कसें. उन्हें शुभकामनाएं.'

इससे पहले शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर क्या-क्या कहा?

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नेशनल एसेंबली को संबोधित करते हुए भी कश्मीर का जिक्र किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है लेकिन कश्मीर मुद्दे को सुलझाए बिना ये संभव नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम कश्मीरी लोगों के लिए हर फोरम पर आवाज उठाएंगे. हम कूटनीतिक समर्थन देंगे, नैतिक समर्थन देंगे...ये हमारा हक है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देना चाहता हूं कि दोनों ही देशों में जो गरीबी, बेरोजगारी है, शिक्षा, कारोबार नहीं है, गरीबी है....क्यों हम अपना और अपनी आनेवाली पीढ़ियों का नुकसान करना चाहते हैं? ऐसी स्थिति में कश्मीर का मसला, कश्मीर के लोगों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए खत्म कर दें.'

Advertisement

भारत सरकार ने जब कश्मीर से धारा 370 हटाया था तब सदन में विपक्ष के नेता के तौर पर उन्होंने कहा था कि कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर मोदी सरकार ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान कश्मीरियों का है, और कश्मीरी पाकिस्तान के हैं. कश्मीर में निहत्थे मुसलमानों का खून बह रहा है.' 

Advertisement
Advertisement