scorecardresearch
 

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बात हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फ्रांस पहुंचे. यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दिल खोलकर मोदी का स्वागत किया. दोनों गर्मजोशी से गले मिले, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है.

Advertisement
X
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर गए थे
  • रूस-यूक्रेन जंग के बीच PM का यूरोपीय दौरा अहम

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन यूरोपीय देशों के अहम दौरे पर गए हुए थे. इसी यात्रा के दौरान बुधवार रात मोदी फ्रांस पहुंचे. वहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से उनकी मुलाकात हुई. दोनों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार समेत कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई.

Advertisement

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई.

Image

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा, 'भारत और फ्रांस मजबूत रणनीतिक साझेदार हैं. दोनों नेताओं ने रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सहयोग और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी प्रमुख क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा की.' क्वात्रा ने आगे कहा कि भारत और फ्रांस एक दूसरे को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार के रूप में देखते हैं.

यह भी पढ़ें - PM Modi in Europe: फ्रांस पहुंचते ही मैक्रों ने पीएम मोदी को लगाया गले, द्विपक्षीय-वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई बात?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि एक दूसरे की स्थिति के बारे में व्यापक समझ थी, दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि निकट समन्वय और जुड़ाव महत्वपूर्ण है ताकि भारत और फ्रांस दोनों ही उभरती स्थिति में रचनात्मक भूमिका निभा सकें.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को जल्द से जल्द भारत आने का न्योता दिया है. इस मीटिंग के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने फ्रांसीसी समकक्ष ज्यां-यवेस ले ड्रियन से मुलाकात की थी. पीएम मोदी फ्रांस से पहले डेनमार्क और जर्मनी गए थे. अब वह भारत वापसी के लिए रवाना हो चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement