scorecardresearch
 

मोदी ने सिलिकॉन वैली को अपनी ‘छोटी-छोटी टिप्पणियों’ से मुग्ध किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कंप्यूटर-इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनियों के केंद्र सिलिकॉन वैली में एक कार्यक्रम में ‘डिजिटल क्रांति’ पर अपनी एक-एक लाइन की टिप्पणियों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया.

Advertisement
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में कंप्यूटर-इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनियों के केंद्र सिलिकॉन वैली में एक कार्यक्रम में ‘डिजिटल क्रांति’ पर अपनी एक-एक लाइन की टिप्पणियों से श्रोताओं को अभिभूत कर दिया.

सिलिकॉन वैली वह जगह है जहां से शुरू हो कर डिजिटल क्रांति ने दुनिया के भर के लोगों के जीवन के ढंग में क्रांतिकारी बदलाव पैदा किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का यहां पहला संबोधन था.

उन्होंने इसमें निजी जीवनशैली के साथ साथ भारत भर में लोगों, खास कर ग्रामीण महिलाओं की जीवन शैली से जुड़े उदाहरण दिए. उनके भाषण के बीच एक-एक लाइन की सरल और सार भरी टिप्पणियों पर सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगे जोरदार तालियां बजाते रहे . सभा में यहां के कंपनी जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां भी उपस्थित थीं.

- मोदी ने शुरुआत की, ‘मैं आपसे दिल्ली और न्यूयार्क, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मिल चुका हूं.’ उन्होंने कहा कि यह नई दुनिया का पड़ोस हैं.
- यदि फेसबुक कोई देश होता तो यह आबादी के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर होता और सबसे अधिक ‘कनेक्टिड’ होता.
- गूगल ने आज शिक्षकों की जरूरत को कम किया है और दादा-दादी को पहले से ज्यादा निष्क्रिय कर दिया है.
- ट्विटर ने सभी को रिपोर्टर बना दिया है.
- सबसे अधिक बेहतर तरीके से काम कर रही ट्रैफिक लाइटें ‘सिस्को रूटर्स’ पर हैं.
- आज आपका यह स्टेटस महत्व नहीं रखता कि आप जाग रहे हैं या सो रहे हैं, बल्कि यह महत्व रखता है कि आप ऑफलाइन या ऑनलाइन
- हमारे युवाओं के बीच इस बात को लेकर बहस होती है कि एंड्रायड, आईओएस या विंडोज में कौन सा विकल्प बेहतर है.
- ‘कंप्यूटिंग से लेकर संचार, मनोरंजन से लेकर शिक्षा, दस्तावेजों के मुद्रण से लेकर उत्पादों की प्रिटिंग और अब इंटरनेट ऑफ थिंग्स, यह छोटी सी अवधि की एक लंबी यात्रा है.
- प्रौद्योगिकी की वजह से एक दूरदराज के पहाड़ी गांव में कोई मां अपने नवजात बच्चे को बचा पा रही है.
- और मां अपने बच्चे को दूरदराज के गांव में शिक्षा तक बेहतर पहुंच उपलब्ध करा पा रही है.
- एक छोटे किसान को बेहतर बाजार मूल्य मिल रहा है. समुद्र में मछुआरे अधिक मछलियां पकड़ पा रहे हैं.
- सैन फ्रांसिस्को में युवा पेशेवर स्काइप के जरिये रोज अपनी बीमार दादी से बात कर पा रहा है.
- हरियाणा में एक पिता की ‘पुत्री के साथ सेल्फी’ पहल आज एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन बन गया है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement