scorecardresearch
 

इजरायल पर कैसे बदला भारत का नजरिया? मोदी बोले- हम संबंधों के टर्निंग प्वाइंट पर हैं

अपने इजरायल दौरे से पहले मोदी ने वहां के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी ने इंटरव्यू की शुरुआत 'शालोम' से की, शालोम का मतलब इजरायल में नमस्ते से है.

Advertisement
X
इजरायल है भारत का पक्का दोस्त
इजरायल है भारत का पक्का दोस्त

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी तीन दिनों तक इजरायल में रहेंगे, यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर आकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. अपने इजरायल दौरे से पहले मोदी ने वहां के एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया. पीएम मोदी ने इंटरव्यू की शुरुआत 'शालोम' से की, शालोम का मतलब इजरायल में नमस्ते से है.

सवाल - आप भारत को अगले 10 सालों में कहां देखते हैं ?

पीएम मोदी - मेरी सरकार की कोशिश है कि भारत के युवाओं के सपनों का नया भारत बनाए. हमारी कोशिश रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफोर्म के रास्ते की है जिससे हम नई ऊंचाईयो को पार कर सकते हैं. भारत एक नई उम्मीदों का देश है हम यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को बल देना चाहते हैं इसके लिए हम यहां पर सड़क, बिजली और रेलवे को मजबूत करना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे यहां हर गरीब को घर मिले, अच्छी शिक्षा मिले और सुरक्षा मिले.

Advertisement

सवाल - भारत की इस परिकल्पना में इजरायल किस तरह से आपकी मदद कर सकता है ?

पीएम मोदी - इजरायल ने विपरित परिस्थितियों में बहुत ही तेजी से विकास किया है, इससे दुनिया का ध्यान उसकी आकर्षित करती है. इजरायल का नाम आते ही इनोवेशन, टेक्नॉलोजी आदि ध्यान में आती हैं ये सभी चीजें भारत को आगे बढ़ने में काफी मदद कर सकती हैं.

सवाल - आपने इजरायल को भारत का तकनीकी सहयोगी बताया है, इससे आपका क्या मतलब है ?

पीएम मोदी - इनोवेशन किसी भी विकास यात्रा का जरुरी हिस्सा है, इजरायल लगातार इस पर बल देता है. आज भारत और इजरायल स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आपकी और हमारी ताकत मिलकर एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.

सवाल - आपके सामने हम बहुत ही छोटे देश हैं और आप चाहते हैं कि हम दुनिया बदलने में आपकी मदद करें?

पीएम मोदी - छोटे और बड़े का भेद भौगोलिक स्थिति से नहीं होता है, अगर हम ये सोचे कि हम 130 करोड़ लोगों के देश हैं हम अपने बराबर वाले से ही दोस्ती करेंगे तो हम दुनिया में अकेले पड़ जाएंगे.

सवाल - आपने इजरायल के प्रति भारत की सोच ही बदल दी है, भारत के लोगों को क्या समझाना आसान था?

Advertisement

पीएम मोदी - हमारे राजनीतिक संबंधों का ये 25 वर्ष है, हम अपने संबंधों के टर्निंग प्वाइंट पर खड़े हैं. 25 साल की यात्रा एक बड़ा पड़ाव है, ऐसे समय में मेरा इजरायल के साथ जाना भारत के किसी भी व्यक्ति के लिए अस्वाभाविक नहीं है.

सवाल - भारत की जनसंख्या में एक बड़ा हिस्सा मुस्लिम आबादी का है, हम आपके अनुभवों से क्या सीख सकते हैं?

पीएम मोदी - भारत एक विविधता से भरा हुआ देश है, हमारा मूल मंत्र है सर्व पंत समभाव है मतलब हर एक प्रति सम्मान करना चाहिए, विविधताओं को स्वीकार करना चाहिए और उसपर अमल करना चाहिए.

इजरायल-फिलिस्तीन में क्यों है दुश्मनी? पढ़ें गाजा पट्टी का पूरा इतिहास

67 साल पहले भारत ने इजरायल को दी थी एक देश की मान्यता, 1992 से शुरू की बात

 

बॉर्डर की सुरक्षा और गंगा की सफाई, पढ़ें- इजरायल से क्या-क्या लाएंगे मोदी?

भारत के आगे चीन को भी भाव नहीं देता इजरायल, डिफेंस में है सबसे मजबूत दोस्त

 

Advertisement
Advertisement