scorecardresearch
 

भारत-अमेरिका का साझा विजन: चलें साथ-साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनौपचारिक मुलाकात की. इसी के साथ दोनों देशों ने एक विजन स्टेटमेंट 'चलें साथ साथ: फॉरवर्ड टुगेदर वी गो' जारी किया. इस विजन स्टेटमेंट में समृद्धि और शांति के लिए साझा प्रयास करने का आह्वान किया गया है.

Advertisement
X
PM Modi with Obama
PM Modi with Obama

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अनौपचारिक मुलाकात की. इसी के साथ दोनों देशों ने एक विजन स्टेटमेंट 'चलें साथ साथ: फॉरवर्ड टुगेदर वी गो' जारी किया. इस विजन स्टेटमेंट में समृद्धि और शांति के लिए साझा प्रयास करने का आह्वान किया गया है.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘विविध परंपराओं और आस्थाओं वाले दो महान लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के तौर पर हम उस भागीदारी के लिए एक विजन साझा करते हैं जिसके तहत अमेरिका और भारत न सिर्फ दोनों देशों के लिए बल्कि पूरे विश्व के लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ काम करते हैं.’

‘विज़न स्टेटमेंट’ में कहा गया है कि अमेरिका-भारत की रणनीतिक भागीदारी वास्तव में शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त प्रयास है और गहन विचार-विमर्श, संयुक्त अभ्यासों, साझा प्रौद्योगिकी के माध्यम से उनके बीच सुरक्षा सहयोग क्षेत्र को और पूरे विश्व को सुरक्षित और संरक्षित बनाएगा.

इसके मुताबिक, ‘एक दूसरे से मिलकर हम आतंकवादी खतरों का मुकाबला करेंगे और अपने देशों और नागरिकों को हमलों से सुरक्षा प्रदान करेंगे. इस बीच हम मानवीय आपदाओं और संकट के दौर से भी तेजी एवं समुचित तरीके से निपटेंगे.’

Advertisement
Advertisement