scorecardresearch
 

US वीजा अप्लाई करने के लिए मोदी का स्वागतः अमेरिका

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने के मामले पर अमेरिका अपने पुराने रुख पर कायम है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि नरेंद्र मोदी वीजा के लिए आवेदन करने के मामले में स्वतंत्र हैं, लेकिन इस मसले पर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने के मामले पर अमेरिका अपने पुराने रुख पर कायम है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि नरेंद्र मोदी वीजा के लिए आवेदन करने के मामले में स्वतंत्र हैं, लेकिन इस मसले पर अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कहा है कि उनके देश में वीजा संबंधी सभी फैसले अलग-अलग मामलों के आधार पर किए जाते हैं. मोदी को अमेरिकी सांसदों के न्योते पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ये प्रतिक्रिया जाहिर की है.

अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि ओबामा प्रशासन बीजेपी नेता के मामले पर गुण-दोष के आधार पर फैसला करेगा. न्यूलैंड ने कहा, ‘कोई बदलाव नहीं हुआ है (अमेरिकी नीति में). उनका (मोदी का) आवेदन करने के लिए स्वागत है. सभी वीजा निर्णय मामला दर मामला आधार पर किये जाते हैं और मैं यहां पहले से कोई फैसला नहीं कर सकती.’

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया ने कहा, ‘जहां तक गुजरात गये हमारे सांसदों के शिष्टमंडल की बात है, इस तरह के दौरों से भारत में, गुजरात में, कारोबारियों के बीच और लोगों के बीच संबंध मजबूत करने में मदद मिलती है. जहां तक हमारे नजरिये की बात है जितना अधिक सांसदों के शिष्टमंडल भारत का दौरा करेंगे, उसकी जीवतंता और विविधता को समझेंगे, हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देने की संभावना और बढ़ेगी.’

Advertisement

प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य एरान शहोक के नेतृत्व में गये इस शिष्टमंडल ने 29 मार्च को मोदी से मुलाकात की थी. शिष्टमंडल के सदस्यों ने मोदी को अमेरिका आने का न्यौता भी दिया था. मोदी को अमेरिका ने 2002 के गोधरा के बाद हुए दंगों के मुद्दों पर 2005 से वीजा देने से वंचित कर रखा है.

Advertisement
Advertisement