अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत रवाना होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने मोदी के नारे 'सबका साथ, सबका विकास' की तारीफ करते हुए कहा कि इस नारे से मोदी की विकास की योजना दिखाई पड़ती है, जो एक महान सोच है.
कैरी अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ पांचवी वार्षिक भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता के लिए 31 जुलाई को नई दिल्ली पहुंचेंगे. मोदी के समावेशी विकास वाले एजेंडे की तारीफ करते हुए कैरी ने भारत के संदर्भ में विदेश नीति पर दिए एक बड़े भाषण में कहा कि अमेरिका भारत की नई सरकार के इस प्रयास में उसके साथ साझेदारी करने के लिए तैयार है.
कैरी ने अमेरिका के एक शीर्ष थिंक टैंक सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की ओर से आयोजित समारोह में वाशिंगटन के श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत की नई सरकार की योजना 'सबका साथ, सबका विकास' एक ऐसा सिद्धांत और ऐसी सोच है, जिसका हम समर्थन करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि यह एक महान सोच है और हमारा निजी क्षेत्र भारत के आर्थिक सुधार में उत्प्रेरक का काम करने के लिए उत्सुक है.'
बुधवार को नई दिल्ली रवाना हो रहे केरी ने कहा, यह संभावनाओं से भरे बदलाव का समय है और हम आपस में पैदा किए जा सकने वाले मौकों पर काम करके दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.' केरी के साथ भारत दौरे पर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेनी प्रित्जकर के अलावा ऊर्जा विभाग, गृह सुरक्षा विभाग और नासा सहित कई एजेंसियों के अधिकारी होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से यह अमेरिका का कैबिनेट स्तर का पहला नई दिल्ली दौरा होगा.