नासा के एक बड़े गुब्बारे में लीक हो जाने के कारण वह मध्य ऑस्ट्रेलिया में उतर गया. यह पिछले साल न्यूजीलैंड के वानाका हवाईअड्डे से उड़ा था. नासा ने बताया कि 4,000 किलोग्राम वजनी तथा अत्यधिक दबाव वाला गुब्बारा धरती से 34 किलोमीटर दूर आसमान में 100 दिनों तक रहने वाला था, लेकिन इसकी जल्द ही इसकी उड़ान थम गई.
गुब्बारों की उड़ान की व्यवस्था करने वाले देबी फेयरब्रदर ने कहा, 'हमने इसके कुछ देर और उड़ने की उम्मीद की थी.' गुब्बारे पर नजर बनाए हुए लोगों ने इसमें लीक देखा और इसे नीचे उतारने से संबंधित कमांड दिया. यह न्यू साउथ वेल्स के क्वींसलैंड के नजदीक एक निर्जन स्थान पर गिरा.
गुब्बारे की उड़ान से संबंधित मानचित्र के मुताबिक, यह उत्तर में उतरने से पहले दक्षिणी सागर के ऊपर उड़ रहा था. यह उड़ान नासा के शोध कार्यक्रम में गुब्बारे के इस्तेमाल की व्यावहारिकता की जांच के लिए लॉन्च स्थल वानाका को विकसित किए जाने के 15 साल बाद आयोजित किया गया था.
वानका को अगर लॉन्च स्थल के रूप में मंजूरी मिल जाती है, तब भविष्य में गुब्बारे वातावरण में ब्रह्मांड की किरणों के प्रभाव की जांच के लिए अपने साथ उपकरण भी ढोएंगे.
इनपुट: IANS