अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन संकट के कारण नासा ने रूस के साथ संबंधों में कटौती की है. वैसे, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नासा के साथ रूस का सहयोग बना रहेगा.
नासा ने बताया कि रूस द्वारा यूक्रेन की संप्रभुता और उसकी अखंडता पर जारी उल्लंघन को देखते हुए नासा ने रूसी संघ के साथ चल रहे अपने ज्यादातर कार्यों पर रोक लगा दी है. बयान के मुताबिक नासा और रॉसकॉसमॉस अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के रखरखाव और उसके लगातार संचालन के लिए साथ काम करते रहेंगे.
यह खबर सबसे पहले समाचार साइट 'द वर्ज' द्वारा प्रकाशित की गई थी, जिसमें नीतिगत बदलावों से संबंधित आंतरिक विज्ञप्ति प्राप्त हुई थी. विज्ञप्ति की एक प्रति ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी, जिसमें नासा के कर्मचारियों द्वारा रूस की यात्रा और रूसी नागरिकों को नासा द्वारा प्राप्त होने वाली सुविधाओं पर रोक लगा दी गई थी.
इसके अलावा ईमेल, टेलीकॉन्फ्रेंस और वीडियो कॉन्फ्रेंस पर भी रोक लगा दी गई थी.