scorecardresearch
 

यूरोपा पर जीवन की खोज के लिए नासा भेजेगा यान

सौर मंडल में पृथ्वी के बाद जीवन के लिए सबसे उपयुक्त बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर जीवन की खोज के लिए नासा यान भेज सकता है.

Advertisement
X
यूरोपा पर जीवन की खोज
यूरोपा पर जीवन की खोज

सौर मंडल में पृथ्वी के बाद जीवन के लिए सबसे उपयुक्त बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर जीवन की खोज के लिए नासा यान भेज सकता है. साल 2022 में कक्षा से ही इस पर काम किए जाने की योजना है.

Advertisement

सतह जांच की योजना पर भी विचार कर रही नासा
नासा के साइंटिस्ट रॉबर्ट पैप्पालाडरे के मुताबिक, 'हम लैंडर जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे सतह की भी जांच की जा सके. नासा ने हमसे इस योजना पर आने वाले खर्च जैसे मुद्दों की जांच करने को कहा है.'

नौ तरीकों से होगी जांच
एक वेबसाइट के मुताबिक, 'जांच में यूरोपा के अध्ययन के लिए नौ विभिन्न तरीकों का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें हाई रेजोल्यूशन कैमरा, हीट डिटेक्टर और बर्फभेदी रडार का भी प्रयोग किया जाएगा.'

जीवन से जुड़े तथ्य मिलने की संभावना
जांच से यूरोपा की प्रकृति, उसके उप-सतह सागर के साथ ही पृथ्वी की ही तरह जीवन क्षमता से जुड़े काफी नए आंकड़े मिलेंगे. इस बर्फीली दुनिया में पहुंचने की चुनौतियों को देखते हुए इस मिशन में लैंडर जोड़ा जा रहा है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement