किफायती मंगल कक्षा मिशन (एमओएम) के साथ लाल ग्रह पर दस्तक देने के लिए इसरो को बधाई देते हुए नासा ने कहा कि यह असरदार अद्भुत इंजीनियरिंग कौशल है.
नासा प्रशासक चार्ल्स बोल्डेन ने कहा, ‘यह एक असरदार अद्भुत इंजीनियरिंग कौशल है और लाल ग्रह के अन्य पहलुओं का अध्ययन के लिए हम देशों के परिवार में भारत का स्वागत करते हैं. हम आशान्वित हैं कि एमओएम मंगल पर अन्य अंतरिक्ष यान के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ज्ञान में इजाफा करेगा.’
बोल्डेन ने कहा, ‘सभी अंतरिक्ष अन्वेषण वैज्ञानिक ज्ञान की सीमाओं का विस्तार करता है और पृथ्वी पर हर किसी की जिंदगी को बेहतर बनाता है. भारत के लिए इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर की हम सराहना करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम मंगल कक्षा मिशन के साथ मंगल पर सफलतापूर्वक पहुंचने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को बधाई देते हैं.’